[sc name="three"]

1. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925
Ans:(C) 1916

2. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय
Ans:(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
3. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) बैंगलुरू
Ans:(C) मुम्बई

4. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल
Ans:(A) कमलजीत संधू

5. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सुचेता कृपलानी
Ans:(C) बछेन्द्री पाल

6. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा
Ans:(B) किरन बेदी

7. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी
Ans:(A) सरोजिनी नायडू

8. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
Ans:(C) एम. फातिमा बीवी

9. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिट्टन
Ans:(B) लार्ड माउंट बेटन

10. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
Ans:(A) जवाहरलाल नेहरू

ये भी पढ़ें:
एमपी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, करें आवेदन

बायोमेट्रिक बोर्डिंग से पहचान की सुविधा कहाँ शुरू हुई है

देश की टॉप 10 डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी
देखें इंडिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

[sc name="four"]