[sc name="three"]
theinterview.in,haryana Ias rani nagar resign after lockdown

चंडीगढ़:
हरियाणा कैडर की एक महिला Ias अधिकारी की जान को खतरा है, महिला आईएएस ने खुद अपना वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर यह जानकारी दी है। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। पोस्ट के बाद अफसरशाही में हलचल मच गई है।

चंडीगढ़ में पदस्थ महिला Ias rani nagar का वीडियो सोशल नेटवर्र्किंग साइट पर वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद अपनी और अपनी बहन रीमा नागर की जान को कुछ लोगों से खतरा बताया है। आखिर यह कौन लोग हैं इसका उन्होंने विस्तार से तो कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक केस नंबर बताया है। रानी नागर ने वीडियो में कहा है कि उन्होंने कुछ लोगों पर कार्रवाई की थी जिसके कारण वह उन्हें जान से मारना चाहते हैं। फेसबुक पर उनके वीडियो को सैकडों लोग देख चुके हैं और 358 लोगों ने इसे शेयर किया है।

दिसंबर से बहन रह रही हैं साथ
महिला Ias rani nagar ने खुद को वीडियो में सामाजिक न्याय विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर होना बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन रीमा नागर दिसंबर से ही उनके साथ रह रही हैं। दोनों को ही जान का खतरा है। रानी नागर ने बताया कि वह यूटी गेस्ट हाउस में रह रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वह आईएएस के पद से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन अभी लॉकडाउन हैं इसलिए वह लॉकडाउन के बाद इस्तीफा देकर अपने घर गाजियाबाद के गांव बादलपुर चली जाएंगी।

फेसबुक पोस्ट पर कहा देंगी इस्तीफा
मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाजिय़ाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी जि़ला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दूँगीं। अभी चंडीगढ़ में कफऱ््यू लगा हुआ है इस कारण से मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बन्द हैं। लॉकडाऊन व कफऱ््यू खुलने के बाद मैं अपने कार्यालय में इस्तीफ़ा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर मैं व मेरी बहन रीमा नागर वापस अपने पैतृक शहर ग़ाजिय़ाबाद आयेंगे। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।

Posted by Ias Rani Nagar on Thursday, April 16, 2020
[sc name="four"]