[sc name="three"]

हाइलाइट्स

पंजाब ने चेन्नई को चेपॉक में दी करारी शिकस्त.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में चेन्नई ने शुरुआत भले ही हार के साथ की हो, लेकिन इस टीम ने एक के बाद एक जीत के बाद विरोधी टीमों को पस्त कर दिया है. होम ग्राउंड पर धोनी एंड कंपनी को मात देना नामुमकिन दिखाई दे रहा था. लेकिन पंजाब किंग्स ने इस मैच में घरेलू मैदान पर सीएसके को शिकस्त दी है. इस मैच में कैप्टन कूल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ले लिया. फिर आया डेवोन कॉनवे नाम का तूफान, इस खिलाड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी.

सलामी बैटर के तौर पर उतरे कॉनवे ने शुरू से ही चौकों में डील करना शुरू कर दिया. उन्होंने इस मैच में अपनी 5वीं हाफ सेंचुरी जड़ी. इस मैच में कॉनवे ने लगभग अपना आईपीएल शतक पूरा ही कर लिया था. लेकिन बदकिस्मती से 8 रन से चूक गए लेकिन उनकी इस 92 रन की पारी ने को 200 रन तक पहुंचा दिया. कॉनवे की इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद अंत में आए धोनी ने 2 शानदार छक्के ठोककर जले पर नमक छिड़कने का काम किया. वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की तरफ से शादनदार बैटिंग देखने को मिली. सिकंदर रजा की बदौलत पंजाब ने इस मैच में सीएसके करारी शिकस्त दी है. यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है.

लिविंगस्टन और जीतेश शर्मा का कहर 

पंजाब की बैटिंग की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन की पारी से टीम को अच्छी शुरुआत मिली. उसके बाद टीम लड़खड़ाती नजर आई. लेकिन बैटिंग करने आए लिविंगस्टन ने 1 चौका और 4 छक्के के साथ 40 रन बनाकर मैच की दिशा पलट दी. वहीं, जीतेश शर्मा की 21 रन की तेज पारी की बदौलत यह मैच आखिरी गेंद तक पहुंच गया. मैच की आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने 3 रन बनाकर यह मैच पंजाब की झोली में डाल दिया. शिखर धवन एंड कंपनी ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Tags: CSK vs PBKS, Devon Conway, IPL 2023, Ms dhoni, Shikhar dhawan

[sc name="four"]