[sc name="three"]
theinterview.in,Coronavirus update: juni indore Ti devendra chandravanshi died from coronavirus

इंदौर.
कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में वैसे तो मध्य प्रदेश के कई जिले हैं लेकिन इंदौर तो एपिसेंटर बना हुआ है। यहां रोजाना ही नए केस आ रहे हैं और मौत भी नहीं थम रही हैं। दो डॉक्टरों के बाद शनिवार रात को पुलिस इंस्पेक्टर देवेन्द्र चंद्रवंशी(indore police inspector devendra chandravanshi) की मौत हो गई। देवेन्द्र जूनी इंदौर थाना के प्रभारी थे और पिछले १९ दिनों से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। इंदौर में अब तक 890 कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंदौर पुलिस के लिए रविवार सुबह बुरी खबर लेकर आई। जैसे ही पुलिसकर्मियों को पता चला कि टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी का निधन हो गया है तो सभी शोक में डूब गए। देवेन्द्र चंद्रवंशी जूनी इंदौर थाने के प्रभारी थे और कोरोनावायरस संक्रमित हो गए थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते उन्हें 19 दिन पहले अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत अस्थिर बनी हुई थी। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई थीं, जिसके चलते उन्हें रविवार को डिस्चार्ज करने की प्लानिंग थी लेकिन शनिवार रात उनकी तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई।


देवेन्द्र चंद्रवंशी 2007 में एसआई बने थे और शाजापुर जिले के रहने वाले थे। उनमी मौत से पुलिस महकमे में शोक है। उनकी मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।

[sc name="four"]