[sc name="three"]

कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। अभी तक इस बीमारी का कोई भी तोड़ नहीं निकल पाया है, सभी देशों में वायरस पर अंकुश लगाने के लिए तरह तरह की रिसर्च की जा रही हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। विश्व में सबसे अधिक खराब स्थिति अमेरिका की है, यहां 3.35 लाख मरीज कोरोना से पीडि़त हैं और मरने वालों की संख्या 9562 हो चुकी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक नया मामला आया है जिसने वैज्ञानिकों को सोच में डाल दिया है। न्यूयॉर्क के एक चिडि़याघर की मादा टाइगर कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाई गई है।

theinterview.in, corona virus update: us tiger nadia covid 19 positive


अमेरिका कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई कारगर उपाय नहीं ढूंढ सका है यही कारण है कि यहां लगातार संक्रमण फैल रहा है। सबसे अधिक स्थिति न्यूयॉक की खराब हैं और यहां मरने वालों का आंकड़ा2256 हो गया है। न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स चिडिय़ाघर में चार साल की मादा टाइगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
ब्रोंक्स चिडिय़ाघर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आयोवा स्थित नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब के टेस्ट में मादा टाइगर को कोरोना पॉजि़टिव पाया गया है।

नादिया नाम की इस मादा टाइगर की बहन अज़ुल और दो अन्य टाइगर और तीन अफ्रीकी शेरों को खांसी है। चिडि़याघर प्रबंधन के अनुसार कसी कर्मचारी से ये मादा टाइगर को संक्रमण हुआ है।
चडिय़ाघर ने अपने बयान में कहा है कि काफ़ी सावधानी के साथ नादिया का टेस्ट किया गया था, नादिया और सूखी खांसी प्रभावित अन्य जानवरों की ख़ुराक में कमी आई है लेकिन चिडिय़ाघर प्रबंधन का कहना है कि इन सबकी पर्याप्त देखभाल की जा रही है।

जानवरों पर असर की जानकारी नहीं
सभी जानवरो को अलग अलग रखा गया है जिससे कि यह दूसरे जानवरों को संक्रमण न हो। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने कहा है कि इस वायरस का जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। चिडिय़ाघर में चार और भी टाइगर हैं। इनके अलावा तेंदुआ, चीता भी हैं लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं। वैसे ब्रोंक्स चिडिय़ाघर आम लोगों के लिए 16 मार्च से ही बंद है।

[sc name="four"]