[sc name="three"]

CBSE Results 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (NIC), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे

सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है।  कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। रमेश पोखरियाल “निशंक” ने सभी स्टूडेंट्स को ट्वीट कर बधाई दी है।

CBSE result 2020: आईवीआर के जरिए नतीजे

सीबीएसई नतीजे आईवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी उपलब्ध कराएगा। एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो लोकल सब्सक्राइबर दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। वहीं देशभर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। 

[sc name="four"]