[sc name="three"]

australias-ex-cricketers-Matthew Hayden, Ian Healy slammed-ollie-robinson-for-abusing-usman-khawaja

मेलबर्न: एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के खिलाफ खेले गए पहले मैच में इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी अब हर तरफ आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करने के बाद ओली रॉबिन्सन ने उनसे गालीगलोज की। इस बात से ऑस्ट्रेलिया के सबहि खिलाड़ी काफी नाराज हो गए है। इसीबीच के ऑस्ट्रेलिया पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden), इयन हीली (Ian Healy) ने ओली को खरी-खरी सुना दी है।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने ओली को ‘भूलने योग्य’ क्रिकेटर करार दिया है। वहीं, पूर्व विकेटकीपर हीली ने तो उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। एशेज सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया। इस मैच में ख्वाजा को 141 ने रनों की पारी खेली। 

ख्वाजा को आउट करने के बाद ओली ने उनके साथ गालीगलोज की। इस बता की आलोचना करते हुए हेडन ने कहा, ‘पैट कमिंस ने जो रूट को दो छक्के जड़े तब यह दूसरा गेंदबाज (रॉबिन्सन) आया। वह तो याद रखने योग्य भी नहीं है।’ हीली ने ओली को पहचानने से भी इनकार करते हुए कहा,‘कौन है ओली रॉबिन्सन।’

इस मैच के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज को उनके बर्ताव के लिए कड़ी सजा के बजाय चेतावनी मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उनके खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की। सिर्फ चेतावनी दी गई है। वहीं, आईसीसी ने इस मामले में कहा कि वह रेफरी के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करता है।इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज ओली ने अपने बर्ताव का बचाव करते हुए इसे ‘खेल के रंगमंच’ का हिस्सा बताया।

[sc name="four"]