[sc name="three"]

Ambati Rayudu: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद अंबाती रायडू ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. रायडू की गिनती भारतीय टीम के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती थी. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनका चयन लगभग पक्का माना जा रहा था. लेकिन जब टीम की घोषणा हुई और उसमें रायडू की जगह विजय शंकर का नाम देख सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे. अब अंबाती रायडू ने भी इस पूरे मुद्दे पर पहली बार अपनी चुप्पी को तोड़ा है.

अंबाती रायडू ने एक निजी चैनल को दिए बयान में कहा कि उनसे साल 2018 में ही एक बीसीसीआई अधिकारी ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. वहीं रायडू ने अपने इस बयान में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को भी इसके लिए दोषी ठहराया.

जब वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ तो उस समय टीम के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर एमएसके प्रसाद जिम्मेदारी निभा रहे थे. रायडू का जब टीम में चयन नहीं हुआ था तो उन्होंने ट्विटर पर एक 3डी चश्मे का ट्वीट किया था, जो काफी तेजी से वायरल हुआ था.

एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को चुने जाने से मुझे गुस्सा आया

रायडू ने वनडे वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने को लेकर अपने बयान में आगे कहा कि आप वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे या लीग मैच के लिए आपने टीम चुनी है? यदि मेरी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी का चयन होता जो बल्लेबाजी में मुझसे बेहतर होता तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन नंबर 4 की पोजीशन के लिए उन्होंने मेरी जगह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को चुन लिया. जिसको लेकर मुझे गुस्सा आया था.

 

यह भी पढ़े…

MS Dhoni: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? CSK ने पोस्ट किया बेहद 33 सेकेंड का स्पेशल वीडियो

[sc name="four"]