[sc name="three"]

theinterview.in/education news/current affairs/competetive exam

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. theinterview.in अपने पाठकों को देश में घटित होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराएगा।

• वह एयरपोर्ट जहां भारत में पहली बार बायोमेट्रिक बोर्डिंग से पहचान सुनिश्चित करने की सुविधा शुरू की गई है – बेंगलुरु

• स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वह अधिनियम जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव दंडनीय अपराध बताया गया है – एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017

• नीति आयोग द्वारा हाल ही में इसके द्वारा तैयार पूरक पोषाहार नीति को मंजूरी दी गई – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

• वह दो राज्य जिनमें ओएनजीसी को तेल एवं गैस के भंडार प्राप्त हुए हैं – मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल

• सिख धर्म में हाल ही में इनका प्रकाश उत्सव मनाया गया – गुरु ग्रंथ साहिब

• हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने 11 सितम्बर 2018 को जितने फीट की ऊंचाई पर हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण कर लिया है-20,000 फीट

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, दुनिया में हर जितने सेकेंड में आत्महत्या के कारण एक शख्स की मौत होती है-40 सेकेंड

• जिस भारतीय अभिनेत्री को अभिनय में उत्कृष्ट काम करने हेतु अमेरिका में ‘वीमेन इन फिल्म ऐंड टेलीविज़न इंडिया अवॉर्ड’ (डब्ल्यूआईएफटी) में पहले मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- ऐश्वर्या राय बच्चन

• जिस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘युद्धक्षेत्र पर्यटन’ शुरू करने की योजना बना रहा हैं- राजस्थान

• वह राज्य जिसने सीआरपीसी में अग्रिम जमानत को फिर से शुरू करने के लिए सितंबर 2018 में एक बिल पारित किया है- उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें:
अटल बिहारी वाजपेयी कैसे बने प्रधानमंत्री, पढ़ें पूरी जीवनी
देश की टॉप 10 डिस्टेंस एजुकेशन यूनिवर्सिटी

क्या जानते हैं पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहा खोला गया ?

क्या आप जानते हैं कौन सा शहर सबसे प्रदूषित है

नोट: खबर पसंद आए तो लाइक और शेयर करना न भूलें।

[sc name="four"]