[sc name="three"]

हाइलाइट्स

विस्‍फोटक ओपनर हर टूर्नामेंट में रहना चाहता है टॉपर
आईपीएल में साल दर साल बढ़ा रहा है रनों का ग्राफ

नई दिल्‍ली. ‘अरे पढ़ाई में मन लगा, क्रिकेट में कुछ नहीं रखा. बस 250 लोग ही खेले होंगे नेशनल, तो तू क्या कर लेगा.’ बचपन में ही शुभमन गिल को ऐसे ही तमाम ताने अक्सर सुनने को मिलते. लेकिन मां-बाप ने जिसका नाम ही शुभ रखा हो, वह पूरे मन से कोई फैसला ले ले तो फिर कौन रोक सकता था. गिल ने अपने मन की सुनी. शुभमन के मुताबिक, मजा उसी में है जब लोग कहें कि नहीं कर सकते पर आपको अंदर से पता है आप यही काम सबसे अच्छे से कर सकते हैं. आप खुद को साबित करें दूसरों को नहीं.

शुभमन गिल ने एक टॉक शो में बताया कि 7वीं क्लास के बाद से स्कूल में उनकी अटेंडेंस 15 रह गई थी. बावजूद इसके पिता लखविंदर सिंह हाफ डे करा शुभमन को स्कूल से ले आते ताकि वह क्रिकेट प्रैक्टिस कर सकें. गिल ने बताया कि उन्‍होंने 75-25 परसेंट का फॉर्मूला अपनाया. 75 परसेंट टाइम और फोकस क्रिकेट को दिया वहीं, 25 परसेंट समय पढ़ाई को. इसी वजह से गिल क्रिकेट में अपनी बुनियाद मजबूत कर सके. गुजरात टाइटंस के ओपनर ने बचपन में ही तय कर लिया था कि उसे सचिन और विराट को आदर्श बनाना है. उन्‍हीं के जैसे रन बनाने हैं. हर सीरीज में टॉप स्कोर करना है. यही जज्बा गिल के लिए 2023 में भी काम कर गया.

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने 59.33 के औसत से कुल 890 रन ठोक दिए और सीजन के टॉप स्कोरर का खिताब अपने नाम कर लिया. आईपीएल के एक सीजन में टॉप 5 स्कोरर की लिस्ट में भी गिल स्ट्राइक रेट के मामले में अव्वल हैं. विस्‍फोटक ओपनर का एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 157.80 का है. इस लिस्ट में विराट कोहली 152 स्टाइक रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

जिसे फाइनल में हराया, उसी को जिताई ट्रॉफी, जानिए कौन है गोल्डन डक से गोल्डन पंच वाला ये ‘रॉकस्टार’?

एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड गिल का 129 रन है. इसमें जोस बटलर 116 रन के साथ दूसरे और विराट कोहली 113 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है. शुभमन गिल ने 2018 में आईपीएल डेब्‍यू किया. तब से हर सीजन में उन्‍होंने लगातार अपने रनों का ग्राफ बढ़ाने का काम किया है. गिल ने आईपीएल 2018 में 203 रन, 2019 में 296 रन, 2020 में 440 रन, 2021 में 478 रन, 2022 में 483 रन और 2023 में 890 रन बनाए.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Shubman gill

[sc name="four"]