[sc name="three"]

नैशनल अक्रेडिटेशन ऐंड असेसमेंट काउंसिल (एनएएसी) की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी के 30 कॉलेजों की रैंकिंग उनके ‘क्वॉलिटी स्टैटस’ की बुनियाद पर की गई. इस रैंकिंग ने कुछ नामी संस्थानों की साख पर सवालिया निशान लगा दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में सेंट स्टीफन एक प्रतिष्ठित संस्थान है, लेकिन लिस्ट में यह 12वें पायदान पर है. इसके अलावा वेंकटेश्वर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को भी 14वें पायदान पर रखा गया है.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 35 कॉलेजों के बीच सर्वाधिक 3.65 स्कोर दिया गया है. इसके बाद 3.61 स्कोर के साथ लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमिन का नंबर है. सेंट स्टीफन कॉलेज को हिंदू, किरोड़ी मल, खालसा, आईपी, गार्गी, जीसस ऐंड मैरी और आचार्या नरेंद्र देव जैसे कॉलेजों से नीचे 3.21 स्कोर मिला है.

एनएएसी यूजीसी की ऑटोनॉमस बॉडी है जो पाठ्यक्रम कवर करने, सीखने-सिखाने, मूल्यांकन, फैकल्टी, रिसर्च, आधारिक संरचना, शिक्षा स्रोतों, गवर्नेंस और छात्र सेवाओं जैसे मापदंड के आधार पर कॉलेजों के परफॉर्मेंस के आधार पर अक्रेडिटेशन स्टैटस देता है.

[sc name="four"]