[sc name="three"]
coronavirus-update: hll-lifecare limited succeeded in preparing coronavirus antibody kit

नई दिल्ली:
कोरोनावायरस के खिलाफ देश ही नहीं विश्व संकट से जूझ रहा है। रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और सैकड़ों की जान जा रही है। इस बीच एक राहत भरी खबर आई है। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारतीय कंपनी HLL लाइफकेयर लिमिटेड ने कोरोनावायरस की एंटीबॉडी किट बना ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

बता दें कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में एंटीबॉडी किट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस किट को NIV पुणे द्वारा मान्य और अनुमोदित किया गया है। इसके साथ ही IMR ने इसके उपयोग की अनुमति भी दे दी है।HLL लाइफकेयर, केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है। इस किट की मदद से मरीज के सीरम, प्लाजमा या खून लेकर एंटीबॉटी की पहचान की जा सकेगी।

्देश में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी सेबढ़ रहा है लगातार नए केस सामने आ रहे हैं। मरीजों की संख्या 5351 हो गई है, जबकि अभी तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 468 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
कोरोनावायरस से सिर्फ भारती ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। खतरनाक कोरोनावायरस से विश्व में 75 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एेसे में एचएलएल द्वारा तैयार की गई यह एंटीबॉडी किट पूरे विश्व के लिए मददगार साबित हो सकती है।

[sc name="four"]