नई दिल्ली: इन दिनों एक पाकिस्तानी शख्स नीली आंखों वाला की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के इस्लामाबाद का निवासी नीली आंखों वाला एक चाय बेचने वाला शख्स इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल एक स्थानीय फोटोग्राफर ने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। तब यह यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
chaiwala
रशद खान नाम का यह शख्स पाकिस्तान के इस्लामाबाद के संडे बाजार (पेशावर चौक) पर चाय की दुकान पर काम करता है। चंद वेबसाइटों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अरशद को एक ऑनलाइन रिटेलर से मॉडलिंग का ऑफर भी मिला है. अगर यह बात सच हुई तो वह मॉडलिंग करता हुआ भी दिखेगा. 14 अक्टूबर को फोटोग्राफर जिया अली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की जो अब तक #chaiwala के साथ खूब वायरल हो चुकी है. सोमवार को ट्विटर पर #chaiwala टॉप ट्रेंड में शुमार था. लड़कियों ने भी इस शख्स को देखकर कई कमेंट किए हैं.
chaiwala
लड़कियां इस ‘चायवाले को अपनी अम्मी का दामाद लिख रही हैं, तो कोई इसे फवाद खान के बाद लड़कियों का नया क्रश कह रहा है. सोशल मीडिया के गलियारों से होता हुआ भारत तक भी यह चाय वाला पहुंच गया है. इतना ही नहीं चाय के कप भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. चाय के कप के साथ लिखा जा रहा है कि सच्चा पाकिस्तानी चाय को ना नहीं बोलता. यह भी टैगलाइन चर्चा में है कि चायवाला अब चायवाला नहीं रहा, अब वह फैशन वाला हो गया है.
CvEUvGvXgAEcek7
पाकिस्तानी चायवाले के बाद अब ‘नेपाली तरकारीवाली’ की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग