ढाका. घरेलू हिंसा से महिला और लड़कियों को सिर्फ भारत में ही नहीं गुजरना पड़ता बल्कि विदेशों में भी यही स्थिति है. खासकर मुस्लिम देशों में महिलाओं की स्थिति और भी चिंता का विषय है. इसको ध्यान में रखकर ही बांग्लादेश में बनाया गया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

फेसबुक के बेस्ट एड पेज से इसे पोस्ट किया था. इसे अभी तक 5.8 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके अलावा 95 हजार से अधिक लोग इसे शेयर कर चुके हैं. वीडियो के जरिए संदेश देने की कोशिश की गई है कि लड़कियां घरेलू हिंसा से इस कदर तंग हो गई हैं कि उन्हें जिस बाल से सबसे ज्यादा लगाव है वह उसे भी कुर्बान करने को तैयार हैं.

बाल थोड़े छोटे करने के बाद सैलून की हेयर ड्रेसर पूछती है कि अब ठीक है, तो कहती है की थोड़ा और छोटे कर दो. बाल और काटने के बाद हेयर ड्रेसर कहती है अब ठीक है लेकिन के आंखों से आंसू बहने लग जाते हैं. वह कहती है आप इस बाल को इतने छोटे कर दो ताकि यह किसी के हाथों में न आ पाए. लड़की की ये बातें सुनकर सैलून में मौजूद सभी लड़कियां चौंकती हैं और वे भी भावुक हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें:

MPMKVVCL में वैकैंसी, 15 अप्रैल तक करें आवेदन
नेशनल इंडिया इंश्योरेंस में वैकैंसी, करें आवेदन
MPPSC: एडीपीओ के इंटरव्यू की डेट घोषित, देखें तारीख
India Ranking 2017: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज़