[sc name="three"]

नई दिल्ली.
देश के शैक्षणिक संस्थानों की MHRD ने इंडिया रैंकिंग 2017 जारी कर दी है. रैंकिंग मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जारी की है. ये रैकिंग नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF ने तैयार की है.
NIRF Ranking 2017: आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर, टॉप फाइव में आईआईटी का दबदबा
रैकिंग में देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूटस की लिस्‍ट भी जारी की गई है. मैनेजमेंट में देश में पहला स्थान आईआईएम अहमदाबाद को मिला है.

1. IIM अहमदाबाद
2. IIM बेंगलुरु
3. IIM कोलकाता

4. IIM लखनऊ
5. IIM कोझिकोड
6. IIT दिल्‍ली
7. IIT खड़गपुर
8. IIT रुड़की
9. स्लरीजमशेदपुर
10. IIM इंदौर
योगी ने किया uppsc चेयरमैन अनिरुद्ध को तलब
ऑल इंडिया रैकिंग
इस रैकिंग की खास बात ये है कि इसे ऑल इंडिया स्‍तर पर लागू किया गया है. इसमें अलग अलग केटेगरी को शामिल किया गया है. जिसमे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कॉलेज किइसलिएranking जारी की जाएगी. जो संस्‍थान टॉप 5 में जगह बना पाए हैं, उनकी गुणवत्‍ता को और अधिक बेहतर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी.

[sc name="four"]