नई दिल्ली.
देश के संस्थानों की एमएचआरडी मिनिस्ट्री ने रैंकिंग जारी कर दी है. देश के ओवरआल टॉप इंस्टिट्यूट का ख़िताब मिला है बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस को. आईआईएससी 83.28 स्कोर के साथ फर्स्ट रैंक पर रहा है. जबकि दूसरे से लेकर पांचवे स्थान तक आईआईटी का दबदबा रहा है. आईआईटी मद्रास
73.96 के साथ सेकंड, आईआईटी बॉम्बे 71.78 थर्ड, आईआईटी खडग़पुर 68.43 के साथ फोर्थ और 64.18 अंकों के साथ आईआईटी दिल्ली पांचवें स्थान पर रहा. रैंकिंग नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएफ ) द्वारा तैयार की गई है.
सत्यवर्त के साथ शादी के बंधन में बंधीं ओलंपियन साक्षी

रैंकिंग एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावेड़कर ने जारी की. रैंकिंग ६ तरह से जारी की गई. इसमें एक जहाँ ओवरआल रैंकिंग थी तो वही दूसरी और यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कॉलेज की केटेगरी अनुसार रैंकिंग जारी की गई.

ओवर आल केटेगरी में इस बंगलुरू 83.28 के साथ टॉप पर है. यूनिवर्सिटी की बात करें तो इसमें भी IISC Bnagaluru ने ही बाजी मारते हुए 83.28 के साथ फर्स्ट रैंक हासिल की.

मैनजमेंट में आईआईएम अहमदाबाद ने 78.96 स्कोर के साथ पहली रैंक प्राप्त की है. इसके साथ ही आईआईएम का टॉप फाइव में कब्ज़ा रहा. इंजीनियरिंग में 76.96 के साथ IIT Madras फर्स्ट पर रहा.

टॉप कॉलेज का ख़िताब दिल्ली के मिरांडा हाउस को मिला है. मिरांडा हाउस का स्कोर 69.39 रहा है.फार्मेसी में 73.64 स्कोर के साथ दिल्ली का जामिया हमदर्द पहले स्थान पर रहा.
ओवरआल टॉप 10

Institute Score rank
IISC Bangaluru 83.28 1
IIT Madras 73.97 2
IIT Bombay 71.78 3
IIT Kharagpur 68.43 4
IIT Delhi 64.18 5
Jawahar Lal Nehru University 61.53 6
IIT Kanpur 60.69 7
IIT Guwahati 60.37 8
IIT Roorkee 59.84 9
Banaras Hindu University 58.92 10

पहली बार लॉ व मेडिकल कोलज शामिल

एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार इस साल 43 मेडिकल कॉलेज और 49 लॉ कॉलेजों को भी पहली बार शामिल किया गया है. संस्थान की रैंकिंग को वैज्ञानिक तरीके से मापा जाता है. जिसमें स्टूडेंट्स को शिक्षण संस्थान का चुनाव करने में मदद मिल सके. एनआईआरएफ ने यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और प्रबंधन संस्थानों के लिए गत वर्ष चार अप्रैल को पहली बार रैकिंग जारी की थी.
योगी ने किया uppsc चेयरमैन अनिरुद्ध को तलब
ये है पांच मानक

देश के शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (एनबीए ) करते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ ) की शुरूआत 2015 में की गई थी.

एनआईआरएफ पांच व्यापक मापदंड़ों के आधार पर संस्थानों के रैंकिंग प्रदान करता है. इनमें शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल है.