[sc name="three"]

MPPSC declared state civil service 2016 result, theinterview.in
इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपीपीएससी ने 29 मई 2017 को साक्षात्कार लिया था. अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

यहां देखें लिस्ट:

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2016 के साक्षात्कार 29 मई से 24 जून 2017 तक आयोजित किए थे. आयोग ने विभिन्न विभाग के 250 पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया की थी. जिसमें उप जिला अधीक्षक के 27, उप पुलिस अधीक्षक के 50 पद थे.

यह भी पढ़ें:

सड़कों पर कचरा बीनने वाला बन गया फेमस फोटोग्राफर

IITs और NITs में एडमिशन का रास्ता साफा, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया स्टे

IIT प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

[sc name="four"]