[sc name="three"]

navdeep-singh-neet-topper, theinterview.in

नई दिल्ली.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने नीट 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है. पंजाब के नवदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं. उन्होंने 697 माक्र्स के साथ ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक प्राप्त की है. दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता और मनीष मलचंदानी रहे.

किताबी कीड़ा बनकर नहीं की पढ़ाई
NEET 2017 ऑल इंडिया टॉपपर नवदीप सिंह ने सक्सेस मंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे ढंग से तैयारी की थी और अच्छी रैंक की भी उम्मीद थी. लेकिन टॉप करूंगा यह नहीं सोचा था. नवदीप ने कहा कि पढ़ाई का मतलब यह कतई नहीं कि किताबी कीड़ा बनकर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि रिलेक्स होने की बहुत जरूरत होती है. नवदीप ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है और पढ़ाई के दौरान जब भी समय मिला उन्होंने दोस्तों के संग क्रिकेट खेला.

बिना टेंशन की पढ़ाई

सेकंड रैंक प्राप्त करने वाले अर्चित गुप्ता के अनुसार किसी भी एग्जाम की तैयारी बिना टेंशन के की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है. उन्होंने कहा कि लगाातार पढऩे के साथ ही मूड को फ्रेश करना भी जरूरी है. इसके लिए हॉबीज का सहारा लिया जा सकता है.

बता दें कि परीक्षा से पहले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार रिजल्ट 8 जून को जारी किए जाने थे. लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने नीट के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट के निर्णय पर रोक लगा दी और सीबीएसई को २६ जून से पहले रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था.

कैसे देखें NEET 2017 का रिजल्ट-

– बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in

– रोल नंबर और मांगी गई जानकारी सब्मिट करें.

– अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें, आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं.

बोर्ड ने इससे पहले 15 जून को परीक्षा की आंसर की जारी की थी और यह आंसर की देखने के लिए दो दिन का वक्त दिया था गया था. बोर्ड ने आंसर की में किसी सवाल को लेकर आपत्ति होने पर ओब्जेक्शन दर्ज करने का प्रस्ताव रखा था.

ये भी पढ़ें:

TECHNO UPDATE: ONEPLUS 5 लॉन्च, जानें क्या है खूबियां

CBSE: फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, रिजल्ट अप्रैल में

NEET 2017 का रिजल्ट घोषित, यहां देखें

[sc name="four"]