[sc name="three"]

mppsc 2016 marksheet uploaded, theinterview.in

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2016 की अंकसूचियां बेवसाइट पर अपलोड कर दी हैं. उम्मीदवार एमपीपीएससी की बेवसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर वहां दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद अंकसूची डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग ने कुछ दिन पहले 11 जुलाई 2017 को राज्य सेवा परीक्षा 2016 का अंतिम परिणाम जारी किया था. जिसमें आयोग ने 255 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया था. ऐसे उम्मीदवार जिनका सिलेक्शन नहीं हुआ है वे भी अपनी अंकसूची देख सकते हैं.

अंकसूची देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें. यहां 2016 मार्कशीट डाउनलोड की लिंक दिखाई देगी वहां क्लिक करने के बाद उसमें मुख्यपरीक्षा का रोल नंबर डालने के बाद जन्मतिथि डालना होगी. इसके बाद आपके नाम की लिंक आएगी. जिस पर क्लिक करने के बाद आपकी मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. यहां से मार्कशीट का आप प्रिंट भी ले सकते हैं.

मार्कशीट के लिए यहां करें क्लिक:

मुख्य परीक्षा की है अंकसूची

मध्य प्रदेश आयोग द्वारा अपलोड की गईं मार्कशीट मुख्य परीक्षा की हैं. इससे उम्मीदवार को खुद का आंकलन करने में फायदा होगा. जिनका चयन नहीं हो पाया है वे भी अपनी अंकसूची देख सकते हैं. इससे वे अपनी कमियों का पता कर आगे की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

सौरभ मिश्रा ने किया था टॉप

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए राज्य सिविल सेवा 2016 के परिणाम में सागर के सौरभ मिश्रा ने टॉप किया था. जबकि संजीव कुमार पांडेय ने दूसरा और शिवपुरी जिले के कोलारस की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ें:

भारतीय युवा ने ब्रिटेन में फहराया परचम, 22 साल में बना डॉक्टर

SSC: मौसम विभाग में वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज हैं फैशन इंडस्ट्रीज की मशहूर डिजाइनर

[sc name="four"]