[sc name="three"]

saurabh mishra mppsc 2016 topper, theinterview.in

इंदौर.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को राज्य सिविल सेवा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया. सागर के सौरभ मिश्रा ने एमपीपीएएसी में टॉप किया है जबकि संजीव कुमार पांडेय ने दूसरा और शिवपुरी जिले के कोलारस की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लगभग 255 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इसमें 27 पद डिप्टी कलेक्टर, 50पद डीएसपी सहित अन्य विभागों के पद शामिल हैं.

 

यहां देखें पूरी लिस्ट:

 

 
तीसरी बार में आई थर्ड रैंक

राज्य सेवा परीक्षा-2016 (पीएससी) की मेरिट में कोलारस की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया. इंदौर में रहकर श्रम अधिकारी की ट्रेनिंग ले रही अंकिता ने बताया कि तीसरी बार एमपीपीएससी दी थी. पहली बार 2014 में श्रम अधिकारी के पद पर चयन हुआ. अंकिता का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है. जिसके लिए लगातार तैयारी कर रही है.

 

ये भी पढ़ें:

MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित

MPPSC: राज्य अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

MPPSC 2015 Result: कर्ज लेकर बेटी को पढ़ाया, बिटिया ने dsp बनकर दिया तोहफा

[sc name="four"]