[sc name="three"]

saurabh mishra mppsc 2016 topper, theinterview.in

सागर.
प्रतिभा किसी विशेष स्कूल की मोहताज नहीं होती. प्रतिभाशाली छात्र सरकारी स्कूल में पढ़कर भी बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुंच जाते हैं. मंगलवार को एमपीपीएससी ने जारी किए राज्य सिविल सेवा 2016 में टॉप करने वाले सौरभ मिश्रा ने भी सरकारी स्कूल नवोदय से पढ़ाई की. सौरभ ने 1575 में से 1041 अंक प्राप्त किए हैं.
सौरभ वर्तमान में इंदौर के देपालपुर उप जेल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हैं. नौकरी के दौरान तैयारी के सवाल में सौरभ ने बताया कि फार्मासिस्ट की जॉब के कारण उन्हें कोचिंग का समय ही नहीं मिलता था. जिसके कारण जॉब से आने के बाद वे घर पर ही सेल्फ स्टडी करते थे. इसका ही नतीजा उन्हें मिला है. इसके पहले वर्ष 2014 में भी पीएससी में चयनित हो चुके हैं.

पोस्ट अनुसार लिस्ट:

वर्ष 2014 की पीएससी में सौरभ का चयन सहायक परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ था, लेकिन वहां सौरभ ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. सौरभ ने कहा कि सिर्फ फॉर्मासिस्ट की नौकरी को ही मैं अपना आखिरी मुकाम नहीं मानता था और दूसरों को भी यही संदेश देना चाहता हूं कि वे भी किसी नौकरी को अपना अंतिम मुकाम न मानें और लगातार मेहनत कर कुछ बेहतर करने का प्रयास करें. सौरभ बताते हैं कि सफलता के पीछे उनके चाचा शरद मिश्रा, पिता संतोष मिश्रा और मां सुनीता मिश्रा का विशेष योगदान है. उन्होंने कहा कि दोस्तों ने भी पढ़ाई में मदद की.

सफलता के बताए 10 सूत्र

1. कभी भी हार न मानो
2. जीवन में कुछ भी असंभव नहीं.
3. कोई भी काम करो ईमानदारी और लगन से करो.
4. सपने जरूर देखो लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दो.
5. एग्जाम में आप किस स्कूल से पढ़े यह मायने नहीं रखता बल्कि कैसे पढ़े यह जरूरी है.
6. अगर सही दिशा में तैयारी की जाए तो कोचंग के बिना भी सफलता मिल सकती है.
7. हमेशा कदम आगे बढ़ाओ, जरूरी नहीं कि पहली बार में ही सफलता मिल जाए.
8. आपने मन में एक बार जो ठान लिया है उसे फिर यूं ही न छोड़ें.
9. फोकस्ड स्टडी करें.
10. मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.

ये भी पढ़ें:

MPPSC 2016: सागर के सौरभ मिश्रा ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित

सड़कों पर कचरा बीनने वाला बन गया फेमस फोटोग्राफर

[sc name="four"]