[sc name="three"]

मुंबई. वेटरन एक्टर ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री गहराती चली जा रही है. मामले की जांच में अब मुंबई क्राइम ब्रांच भी जुट गई है. जांच में फिलहाल किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है. क्राइम ब्रांच की जांच में नया खुलासा यह हुआ है कि नोटबंदी के दौरान ओम पुरी ने अपने ड्राइवर के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे. हालांकि, अमाउंट का फिगर फिलहाल सामने नहीं आया है.
ड्राइवर से हुई पूछ्ताछ
– 11 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने ओम पुरी के ड्राइवर राम प्रमोद मिश्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की.
– पुलिस सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच के अधिकारी मिश्रा से उन पैसों के बारे में जानना चाहती थे, जो नोटबंदी के दौरान ओम पुरी ने उनके अकाउंट में डाले थे.पहले तो मिश्रा ने इस बात से खुद को अनजान बताया, बाद में कबूला कि पुरी ने ही उसके खाते में पैसे जमा कराए थे.
images
प्रोड्यूसर खालिद किदवई से भी हुई पूछताछ
– जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फिल्म ‘राम भजन जिंदाबाद’ के प्रोड्यूसर खालिद किदवई से पूछताछ की.
– सूत्र बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की पूछताछ 4 घंटे से ज्यादा चली। ये पूछताछ पहले से कहीं ज्यादा सख्त रही.
दूसरी पत्नी और उनके वकील से भी होगी पूछताछ
– क्राइम ब्रांच की टीम ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता समेत उनके वकील से भी पूछताछ करने वाली है.
– अफसरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच जानना चाहती है कि पुरी के अंतिम संस्कार के बाद नंदिता उनके फ्लैट पर क्यों गईं थी और वो दो लोग कौन थे जो उस रात उनके साथ थे.
– मामले से जुड़े लोग बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑकलैंड बिल्डिंग की सीसीटीवी जमकर खंगाला। इसी बिल्डिंग में ओम पुरी रहते थे.
– इसके बाद सामने आया कि अंतिम संस्कार वाली रात (7 जून) नंदिता बिना किसी इजाजत के न सिर्फ ओम के फ्लैट में गईं, बल्कि वहां से अपने साथ कई चीजें भी लेकर निकली थीं.
– उस रात उनके साथ उनकी महिला वकील के अलावा एक और शख्स था। अब पुलिस जानना चाहती है कि आखिर वो वहां से क्या लेकर निकलीं और उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी.
शव पर जख्म के निशान
– 6 जनवरी की सुबह ओम पुरी अपने फ्लैट पर मृत मिले थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनके सिर में डेढ़ इंच गहरा चोट का निशान था. कॉलर बोन में भी छोटा फ्रैक्चर था. संदिग्ध हालात में मौत के बाद अब मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ओम पूरी मरने से पहले सास से बोले बुढिया तू भी मेरे साथ स्वर्ग चल
8 करोड़ में होना था ओम-नंदिता का समझौता
– ओम पुरी और उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पिछले साल अलग हो गए थे. ओम पुरी करीब तीन लाख रुपए महीना मेंटेनेंस नंदिता को देते थे. नंदिता उनके लोखंडवाला स्थित फ्लैट में रहती थीं.ओम पुरी से जुड़े लोगों की मानें तो दोनों तलाक का फैसला ले चुके थे. 15 जनवरी को फैमिली कोर्ट में सुनवाई थी. सेटलमेंट अमाउंट करीब 8 करोड़ रुपए तय हुआ था. तलाक होने पर नंदिता को बाकी प्रॉपर्टी से हक छोड़ना पड़ता, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए मानी जा रही है. ओम की पूरी प्रॉपर्टी में छह फ्लैट और ऑफिस, खंडाला और करजत में फार्म हाउस और राजस्थान की एक प्रॉपर्टी शामिल है.
जाने के बाद दुनिया को दिखेगा मेरा योगदान, ओमपुरी का आखिरी इंटरव्यू
पहली पत्नी सीमा से दोबारा शादी की तैयारी में थे ओम
– कहानी में एक ट्विस्ट यह भी है कि तलाक के बाद ओम फिर से पूर्व पत्नी सीमा से शादी की तैयारी में थे.
सालों पहले उनका तलाक हुआ था। लेकिन दो साल से दोनों काफी वक्त साथ गुजार रहे थे।
सूत्र बता रहे हैं, “ओम अपने बेटे को सिनेमा में हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने वाले थे। बेटे की वजह से ही उनका नंदिता से कुछ जुड़ाव था.”
मोबाइल फोन का सस्पेंस
ओम पुरी की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन को लेकर सवाल उठे। ये फोन पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता के पास मिला. सूत्रों के अनुसार जब पुलिस ने जांच के लिए फोन मांगा तो नंदिता ने देने से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में फॉर्मेट करके जांच के लिए दे दिया.
मशहूर अभिनेता ओमपुरी का निधन , 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

 

[sc name="four"]