[sc name="three"]

ग्वलियर.
देश में जो वेबसाइट मौजूद हैं उनमें से 80 प्रतिशत वेबसाइट वल्नरबल है. इन पर पर्सनल डाटा शेयर करने पर डाटा चोरी होने की संभावना 90 प्रतिशत रहती हैं. कई बार यह लोग आपके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करते हैं और उसके बाद अटैक करते हैं. जितना अधिक जानकारी यह लोग एकत्रित करते हैं हमला उतना ही बड़ा होता है. यह बात मेनिट भोपाल के प्रोफेसर एवं सायबर एक्सपर्ट डॉ. दीपक सिंह तोमर ने द इंटरव्यू से बातचीत के दौरान कही.

एक साथ न खोलें कई टैब

वेबसाइट के माध्यम से आपका पर्सनल डाटा आसानी से हैक और चुराया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप अलर्ट रहें. अगर एक टैब खोली है तो दूसरा न खोलें. खासकर जब आप बैकिंग से जुड़ी जानकारी किसी वेबसाइट पर शेयर करें तो अन्य कोई वेबसाइट न खोलें.

भविष्य में बढ़ेगी समस्या

आने वाले समय में यह समस्या और बढ़ेगी. जिस तरह से हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं वैसे ही साइबर क्राइम की रेट भी बढ़ रही है. आने वाले समय में तो यह भी हो सकता है कि जीन आदि की जानकारी चुरा ली जाए और यह पता कर लिया जाए कि आपको कौन सी बीमारी होने वाली है इसका फायदा उठाकर बीमा कंपनी आपको हेल्थ इंश्योरेंस ही न दें.

स्पेम मेल को नहीं खोलें

कई बार स्पैम मेल के जरिए भी डाटा चुरा लिया जाता है. इसलिए जब भी इस तरह के मेल आएं तो उन्हें खोलने की कोशिश न करें. अगर कोई कंपनी या फ्रॉड मेल करता है तो संबंधित को हू इस क्वेरी में डाल दें. जिससे उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. जो भी कॉटेक्ट नंबर हो उस पर कॉल
कर उसके बारे में पता किया जा सकता है.

[sc name="four"]